कटिहार : स्मैक तस्करी में महिला की एंट्री,’सफेद नशा के कला खेल’ में अपने पति के सहयोग करते-करते ‘पुड़िया वाली गुड़िया’ बन गई। दरअसल, कटिहार पुलिस ने रौतरा थाना क्षेत्र के 800 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। एएसपी अभिजीत सिंह ने इस मामले के खुलासा करते हुए बताया कि इस महिला के पति छोटू पासवान पहले भी स्मैक तस्करी को लेकर जेल जा चुका है।
स्मैक तस्करी के मामले में ही प्राणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल जेल में है
आपको बता दें कि हाल के दिनों में वह जेल से बेल पर छूटने के बाद फिर से स्मैक तस्करी के मामले में ही प्राणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल जेल में है। पुलिस के माने तो छोटू के गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ही स्मैक डिलीवरी के काम को संभाल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर लगभग आठ सौ ग्राम स्मैक जिसका बाजार मूल्य लगभग आठ से 10 लाख का आकलन किया जा रहा है और गिरफ्तार किया गया है। सफेद नशा के इस काला खेल में एक बार फिर बंगाल के रास्ते सीमांचल के इलाके तक स्मैक तस्करी कि बात सामने आया है।
यह भी पढ़े : चोरी के मोबाइल के बदले स्मैक बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने योजना बनाकर धर दबोचा
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights