Sunday, July 20, 2025

Related Posts

न्यू पुंदाग सेल सिटी रोड पर तीन दुकानों में चोरी, श्रेष्ठ ज्वेलर्स से लाखों के जेवरात गायब

[iprd_ads count="2"]

रांची: के पुंदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत न्यू पुंदाग सेल सिटी रोड स्थित मां साहेब कांप्लेक्स में चोरों ने बीती रात तीन दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना श्रेष्ठ ज्वेलर्स, परिधान क्रिएसंस और एक वेराइटी दुकान में हुई। इस संबंध में श्रेष्ठ ज्वेलर्स की संचालिका कुमारी पुष्पांजलि, जो पटेल नगर हटिया की रहने वाली हैं, ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुमारी पुष्पांजलि ने 18 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद की थी। 19 जुलाई की सुबह आठ बजे उन्हें खुशी पूजा दुकान के मालिक संतोष गुप्ता ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी दुकान का शटर कटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गैस कटर से शटर को काटा गया है और दुकान के भीतर तिजोरी को भी काटने का प्रयास किया गया है, हालांकि तिजोरी पूरी तरह से नहीं कट पाई।

दुकान से चोर 2.10 लाख रुपये मूल्य केसोने-चांदी के जेवरात ले गये हैं। वहीं, पास की दो अन्य दुकानों—परिधान क्रिएसंस और वेराइटी स्टोर से लगभग 15 हजार रुपये नकद, 15 हजार रुपये मूल्य के कंप्यूटर उपकरण और 10 हजार रुपये के कपड़े चोरी कर लिए गये।

सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना को आठ चोरों ने अंजाम दिया, जो देर रात एक बजे से सुबह चार बजे तक परिसर में मौजूद थे। चोरों ने छत के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और साथ लाए गैस कटर, सिलेंडर, औजार और सीढ़ी का इस्तेमाल कर दुकानों को नुकसान पहुंचाया। चोरों ने चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन उनकी गतिविधि कुछ हद तक रिकॉर्ड हो गई।

फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और चोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में दहशत और आक्रोश है।