Saraikela : खरसावां जिले के रिडींग के कुंडियासाई टोला में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। दूषित पानी पीने से गांव के लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। इस बीमारी ने मंगलवार की देर शाम 10 वर्षीय अमर सिंह सिजुई की जान ले ली, जबकि एक दर्जन से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : फिर फंस गए आईएएस विनय कुमार चौबे, हजारीबाग भूमि घोटाले में एसीबी ने बनाया आरोपी…
अचानक होने लगी उल्टी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात अचानक गांव के 5-6 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे। मंगलवार को अमर सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले कुचाई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर गंभीर हालत में सदर अस्पताल सरायकेला रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
डायरिया से पीड़ित अन्य मरीजों में मुनी बांकिरा, मुंगु सिजुई, महाकाल नारायण सिजुई, सुरती हेंब्रम और मांदरी सिजुई का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि समीर हेंब्रम, सुमिता हेंब्रम, सुनिता हेंब्रम और मेची पायेडा जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा गांव में पांडेय सिजुई, लाल सिंह सिजुई और आठ वर्षीय कादु सिजुई का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फाइव स्टार होटल में जुए के बड़े रैकेट का पर्दाफाश,10 जुआरी धराए…
Saraikela : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया रिडींगदा गांव का दौरा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिडींगदा गांव का दौरा किया। खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टरों की टीम मंगलवार से ही गांव में शिविर लगाकर इलाज कर रही है। बीडीओ प्रधान माझी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विरांगना सिंकू ने भी गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। डॉ. सिंकू ने बताया कि ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं दी गई हैं और पानी उबालकर पीने की सख्त हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़ें- जल-जंगल-जमीन हमारी पहचान, CM Hemant Soren का प्रकृति प्रेम फिर आया सामने…
Saraikela : पुराने कुंए से डायरिया फैलने की आशंका
डायरिया फैलने की सबसे बड़ी वजह दूषित पेयजल मानी जा रही है। गांव के लोग दो पुराने कुओं से पीने का पानी निकालते हैं। संदेह है कि इन्हीं कुओं से संक्रमित जल पीकर लोग बीमार हुए हैं। दोनों कुओं से पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अब वाहनों पर फर्जी बोर्ड पर होगी कार्रवाई, एसएसपी ने बुलाई हाईलेबल मीटिंग…
करीब 300 की आबादी वाला यह गांव वर्षों से पेयजल संकट झेल रहा है। ‘हर घर नल जल योजना’ के तहत यहां सोलर आधारित जलापूर्ति व्यवस्था स्थापित की गई थी, लेकिन यह पिछले दो वर्षों से खराब पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे लोग अब भी पुराने कुओं पर निर्भर हैं और बीमार पड़ रहे हैं।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Accident : सड़क बनी खून का दरिया! बेकाबू कार ने बाइक समेत कार को रौंदा, चार की दर्दनाक मौत…
Sahibganj Murder : श्यामपुर गांव में खौफनाक वारदात, घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या…
Ranchi Murder : हिंदपीढ़ी में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बवाल के बाद इलाके में तनाव…
Breaking : पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा एनकाउंटर में ढेर, हथियार छीनकर भागने में…
Palamu Accident : नशे में धुत चालक ने मचाया तांडव, मेला घूमने आए परिवार को रौंदा, कई घायल…
Hazaribagh में भूस्खलन का खतरा! बभनबे पहाड़ का हिस्सा खिसका, ग्रामीणों में दहशत
Highlights