Monday, August 18, 2025

Related Posts

पूर्व CPM प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद पर हमला, ड्राइवर रविकिशन घायल

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में महागठबंधन नेता और पीपरा विधानसभा से पूर्व सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद पर हमला हुआ है। राजेपुर थाना क्षेत्र के भुड़कुरवा बांध पर हुई इस घटना में नेता तो बच गए, लेकिन उनके ड्राइवर रविकिशन कुमार कुशवाहा घायल हो गए। मेहसी प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान यह घटना हुई। भुड़कुरवा बांध पर पहले से घात लगाए बैठे चार-पांच हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोक ली। हमलावरों ने राजमंगल प्रसाद को निशाना बनाया। ड्राइवर रविकिशन कुमार कुशवाहा के सिर पर चाकू से वार किया गया।

राजमंगल प्रसाद ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, हमलावरों ने उन पर पिस्टल तान दी

आपको बता दें कि राजमंगल प्रसाद ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की। हमलावरों ने उन पर पिस्टल तान दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चकी भुड़कुरवा गांव के अर्जुन सहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। राजमंगल प्रसाद ने राजेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पकड़ीदयाल के एसडीपीओ चंदन कुमार ने जानकारी दी।

यह भी पढ़े : बाबा दूधनाथ मंदिर में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त

सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe