अररिया : मोबाइल सिम की चोरी कर अवैध तरीके से गरैया चिकनी निवासी 56 वर्षीय सुरेश प्रसाद यादव के खाते से निकासी किए गए एक लाख 28 हजार 500 रुपए मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी एवं साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्ताना ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। साइबर डीएसपी ने बताया कि 11 सितंबर को सुरेश प्रसाद यादव ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर मोबाइल सिम चुराकर उनके अररिया एसबीआई बैंक खाता से 19 अगस्त से 30 अगस्त 25 तक में कुल एक लाख 28 हजार 500 रुपए की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक सह SHO के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन
आपको बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अररिया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा वादी के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण एवं एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर जांच की गई। इस ठगी मे शामिल तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पुस्तक के बाद सभी को न्यायालय में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़े साइबर ठग को किया गिरफ्तार
मंटू भगत की रिपोर्ट
Highlights