Bokaro: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रेलवे के AF केविन के पास जंगल में मिला। यह घटना रेलवे पोल संख्या I.E.-4/20170 के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), जीआरपी (रेलवे पुलिस) और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचानः
मृतक की पहचान दिगंबर बाउरी, निवासी- मनसा सिंह गेट, के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार दिगंबर बाउरी मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और पिछले कुछ समय से तनाव में रह रहे थे। उनकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है और अब परिवार में केवल एक बेटी अनीता कुमारी है। ग्रामीणों ने बताया कि दिगंबर पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थे और अक्सर अकेले रहते थे। पत्नी की मौत के बाद से वे मानसिक रूप से अस्थिर हो गए थे।
बेटी का बयानः
मृतक की बेटी अनीता कुमारी ने बताया कि पिता आज सुबह घर से निकले थे। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो हमें चिंता हुई। इसी बीच मवेशी चराने वाले कुछ लोगों ने जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव देखा और हमें सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य देखकर वे बिलख पड़े।
रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव – पुलिस की कार्रवाईः
आरपीएफ टीम पहले मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने जीआरपी और माराफारी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights