चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़
मोकामा : मोकामा विधानसभा चुनाव में दो बाहुबलियों अनंत कुमार सिंह और सूरजभान सिंह के बीच भीषण सियासी संग्राम छिड़ गया है। मंच से लगे जिंदाबाद के नारे तो अनंत सिह धड़ाम से गिरे।

मोकामा के पूर्वी इलाके में अनंत सिंह का तूफानी संपर्क अभियान चल रहा था
बताया जा रहा है कि मोकामा के पूर्वी इलाके में अनंत सिंह का तूफानी संपर्क अभियान चल रहा था। पूर्व विधायक जब रामपुर-डूमरा गांव पहुंचे तो समर्थकों ने पूर्व विधायक से जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया। मौसम चुनावी माहौल का है तो उम्मीदवार भाषण देने का कोई अवसर कैसे नकार सकता है।

भाषण और नारेबाजी के बीच गिरे विधायक, मची भगदड़
अनंत सिंह भी मंच पर विराजमान हो गए और उनके एक समर्थक माइक थाम भाषण देने लगे। उनके भाषण और अनंत सिंह जिंदाबाद के नारेबाजी के दौरान ही मंच टूट गया और बाहुबली नेता धड़ाम नीचे गिर पड़े। मंच के टूटते ही समर्थकों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में अनंत सिंह सुरक्षित है।
ये भी पढ़े : CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















