Hazaribagh: छठ महापर्व को लेकर हजारीबाग में हर साल की तरह इस बार भी एक अनोखे जन-कल्याणकारी बाजार का आयोजन किया गया है। जिसमें छठव्रतियों को पूजा में उपयोग होने वाली सभी सामग्रियां लागत मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पहल श्री सूर्य षष्ठी छठ पूजा फल वितरण समिति (हजारीबाग) की ओर से की गई है। समिति ने इस साल लगभग 65 लाख रुपये की लागत से फल और पूजा सामग्री मंगवाई है। बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने इसे एक सकारात्मक और प्रेरक प्रयास बताया।
पूजा सामग्रियां नो-प्रॉफिट-नो-लॉस पर उपलब्धः
समिति के सदस्यों के अनुसार छठ पर्व आते ही बाजार में फल और अन्य पूजन सामग्रियों की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से समिति ने “नो प्रॉफिट, नो लॉस” मॉडल पर फल वितरण शुरू किया है। समिति में समाज के सक्षम लोग पहले पैसे का निवेश करते हैं और पूजा सामग्री वितरण के बाद लागत राशि उन्हें वापस कर दी जाती है। इससे व्यापारी वर्ग कृत्रिम महंगाई नहीं बढ़ा पाता और बाजार स्थिर रहता है।
फल और पूजन सामग्री के निर्धारित मूल्य (लागत मूल्य पर):
सामग्री मूल्य / मात्रा
- केला ₹350 प्रति कांधी
- नारियल ₹35 प्रति पीस
- संतरा ₹50 प्रति किग्रा
- सेव (सेब) ₹630 प्रति पेटी
- कतारी (कद्दू) ₹25 प्रति पीस
- शुद्ध घी ₹1000 प्रति किग्रा
समिति और समाज का योगदानः
इस पहल में स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों का भी सक्रिय सहयोग रहा है। प्रदीप प्रसाद (भाजपा विधायक, हजारीबाग), शेफाली गुप्ता (स्थानीय, समाजसेवी)। इन दोनों सहित अन्य सदस्यों ने भी बाजार में पहुंचकर छठव्रतियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि यह आयोजन समाज सेवा और सांस्कृतिक सद्भाव का श्रेष्ठ उदाहरण है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights















