सरदार पटेल की जयंती पर डॉ. मनीष पंकज सहित भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल
गयाजी : महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न से सम्मानित भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी जा रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गया कॉलेज के गेट नंबर एक के समीप स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माला और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सरदार पटेल से हमारी पीढियों को मिलेगी प्रेरणा
उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अगर सरदार पटेल जैसे दूरदर्शी नेता न होते तो आज भारत अनेक रियासतों में बंटा हुआ होता। उन्होंने दृढ़ता और अटूट राष्ट्रभक्ति के बल पर देश के 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया। पटेल ने राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखते हुए जीवनभर जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के लिए कार्य किया।
सरदार पटेल के आदर्श से राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता को मिलेगी मजबूती
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता को मजबूत करेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज के युवा वर्ग को चाहिए कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। अंत में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है और सच्चा राष्ट्रभक्त वहीं है जो देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करे।
यह भी पढ़े : एकता दिवस : लौह पुरूष की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जानिये सरदार पटेल का जीवन परिचय…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
 























 














