धनबाद. बलियापुर से एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है। दरअसल, बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित बाघमारा के रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक गौतम महतो को कुछ लोगों द्वारा चार दिन पूर्व कथित रूप से अपहरण कर लिया गया। बाद में उसे बंधक बनाकर एक युवती के साथ जबरन शादी करा दी। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित युवक की मां ललिता देवी ने बलियापुर थाने में की है। साथ ही उन्होंने मामले में अविलम्ब कार्रवाई की मांग को लेकर धनबाद पुलिस अधीक्षक का भी दरवाजा खटखटाया है।
मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित युवक की मां ललिता देवी ने बताया कि उनका नाबालिग और इकलौता पुत्र गौतम 8 नवंबर की शाम करीब चार बजे अपने घर से बलियापुर बाजार जाने की बात कहकर मोटरसाइकल से निकला था, लेकिन वह नहीं लौटा। काफी देर तक उसके घर वापस नही लौटने के बाद उन्होंने अपने बेटे गौतम को फोन किया। तब गौतम ने बताया कि वह सिंदरी आ गया है, बस थोड़ी देर में वापस घर आ रहा है। इसके बाद गौतम का मोबाईल बंद हो गया।
जान से मारने की धमकी
इससे परेशान ललिता देवी ने गौतम के तमाम दोस्तों को भी फोन किया, पर कहीं से भी गौतम का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 9 तारीख को मोबाइल नंबर 9798874972 से ललिता देवी को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तुम्हारे बेटे का नाम गौतम है, गौतम सही सलामत उनके पास है, लेकिन उसकी शादी कर दी गई है, वो भी गौतम की मर्जी से। इसके बाद उक्त विवाह को मानने के लिए ललिता देवी को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
धनबाद में हुआ पकड़ौआ विवाह
ललिता देवी ने बताया कि पिछले चार दिनों से धमकी का खेल जारी है, लेकिन उनके बेटे का कोई पता नहीं चल रहा है। इस बीच एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें लापता गौतम एक युवती के साथ नजर आ रहा है। अन्ततः वह बलियापुर थाने और धनबाद के पुलिस अधीक्षक से मदद और न्याय की गुहार लगाने पहुंची है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights




































