नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। यह सत्र 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। आशंका है कि मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और डोनाल्ड ट्रंप के सीज़फायर वाले बयान पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विपक्ष के नेता ऑपरेशन सिंदूर पर बहस करने के लिए पहले से ही विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं इस बीच अब संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने संसद के मानसून सत्र की घोषणा कर दी।
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से :
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने इन तारीखों पर अपनी सहमति दी है। उन्होंने विपक्ष के द्वारा विशेष सत्र की मांग को लेकर कहा कि मानसून सत्र के दौरान नियम के अनुरूप सभी मुद्दों और बहस की जाएगी। बता दें कि मंगलवार को ही विपक्षी गठबंधन महागठबंधन के 16 घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्र लिख कर पहलगाम आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जून तक राज्य की ग्रामीण सड़कों से खत्म होंगे गड्ढे, इतने किलोमीटर की सड़कों का होगा कायाकल्प
Highlights