आरा और जहानाबाद में अमित शाह तो PATNA में स्मृति ईरानी करेंगी चुनावी सभा

PATNA

पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। सातवें चरण के मतदान के लिए अब सभी दल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुट गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो चुनावी सभाएं करने वाले हैं तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार करने जा रही है। इतना ही नहीं इधर इंडिया गठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं तो आज कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर भी पटना पहुंचे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आरा में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे उसके बाद वे जहानाबाद जायेंगे जहां जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। बता दें कि अमित शाह का यह पांचवां बिहार दौरा है। अमित शाह गुरुवार की शाम को ही पटना पहुंच गए जिसके बाद वे दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की।

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कंकड़बाग में चुनावी सभा करेंगी। इसके साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी बागडोर अपने हाथ में लेकर जनसभाएं कर रहे हैं। इसके साथ ही शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

6TH PHASE: पांच की कुर्सी, 3 बाहुबली, प्रतिष्ठा है दांव पर…

PATNA PATNA PATNA

PATNA

Share with family and friends: