झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मप्र के 26 कोल ब्लॉक की नीलामी कल से

रांची: केंद्र सरकार बुधवार को कमर्शियल कोयला खदानों की नीलामी का नौवां दौर शुरू करेगी. इसमें बोलीदाताओं को 26 ब्लॉक की पेशकश की जायेगी.

झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मप्र के 26 कोल ब्लॉक की नीलामी कल से
रांची: केंद्र सरकार बुधवार को कमर्शियल कोयला खदानों की नीलामी का नौवां दौर शुरू करेगी. इसमें बोलीदाताओं को 26 ब्लॉक की पेशकश की जायेगी.

बोलीदाताओं को 26 ब्लॉक की पेशकश की जायेगी

ये खदानें छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हैं. कोयला मंत्रालय के अनुसार, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय 20 दिसंबर 2023 को यहां वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के नौवें दौर का आरंभ करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

मंत्रालय ने कहा, नीलाम की जाने वाली 26 कोयला खदानों में से सात पूरी तरह से खोजी गयीं, जबकि 19 आंशिक रूप से खोजी गयीं खदानें हैं.

ये भी पढ़ें-स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

कोयला खदान नीलामियों के विपरीत कोयले की बिक्री या उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है कोयला मंत्रालय ने कहा, मुख्य रूप से भागीदारी के लिए किसी भी तकनीकी या वित्तीय बाधाओं को दूर करते हुए पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया गया है.

Share with family and friends: