जमशेदपुरः केंद्र प्रायोजित ब्लू रिवॉल्यूशन निर्मित खुदरा मछली बाजार का उद्घाटन आज झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि मत्स्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा मछली विक्रेताओं के लिए वेंडर जोन का निर्माण किया गया है। इसमें कुल 20 स्टॉल बनाए गए हैं और पुराने विक्रेताओं को यह स्टॉल आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बाजार पूरी तरह से स्वच्छ है और यहां पर विभिन्न तरह के मछली उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर काटने वाले मटन स्टॉल पर भी हम विचार करेंगे। उनके लिए भी इस तरह का कार्य हम करेंगे।
मछली विक्रेताओं में दिखा उत्साह
वहीं मछली बाजार के उद्घाटन से मछली विक्रेताओं में काफी उत्साह देखा गया। मछली विक्रेताओं का कहना है कि पिछले 2 साल से यह बनकर तैयार था, लेकिन बिजली, पानी के अभाव में इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी। अभी सभी सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह जमशेदपुर का सबसे ही स्वच्छ और सुंदर मछली मार्केट बना है। यहां लोगों को हम सभी वैरायटी के मछली उपलब्ध कराएंगे और होलसेल रेट में उपलब्ध कराएंगे।
रिपोर्टः लाला जबीन