गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। गैस रिपेयरिंग का काम करने वाले संतोष प्रसाद के घर पर हुई छापेमारी में पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक नकदी और कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं। पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थावे थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में FST भी शामिल रही
आपको बता दें कि थावे थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) भी शामिल रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद नकदी कई बक्सों में रखी हुई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि बरामद रकम का संबंध आर्थिक या चुनावी लेनदेन से हो सकता है।
पुलिस मुख्यालय ने भी इस मामले की निगरानी शुरू कर दी है
पुलिस मुख्यालय ने भी इस मामले की निगरानी शुरू कर दी है। फिलहाल बरामद कैश और कागजात को जब्त कर लिया गया है। आयकर विभाग को इसकी सूचना दी जा रही है। इस कार्रवाई के बाद कविलाशपुर गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक साधारण गैस रिपेयरमैन के घर से इतनी बड़ी राशि कैसे मिली। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : पटना सिटी में नर्सरी कारोबारी के घर लाखों की चोरी, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights