चुनाव प्रचार के लिए BJP करेगी DRONE SHOW, बताएगी पीएम के योजनाओं के बारे में

DRONE SHOW

पटना: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा अनूठे तरीके से चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब पटना में ड्रोन शो के माध्यम से प्रचार करेगी। भाजपा ड्रोन शो के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के चलाए जा रहे योजनाओं को लोगों को बताएगी। मामले को लेकर बिहार सरकार में मंत्री नीतिन नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार 23 मई से 26 मई तक प्रतिदिन शाम के 06:15 बजे पटना के मरीन ड्राइव पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।

शो के दौरान ड्रोन जमीन से 200 फिट की ऊंचाई पर होगी और यह करीब 300 मीटर की चौड़ाई में होगी। ड्रोन शो में 1000 स्माल नैनो केटेगरी के ड्रोन का उपयोग किया जायेगा जो कि भारत की कंपनी के द्वारा भारत में ही बनाई गई है। ड्रोन शो के माध्यम से विविध कलाकृतियां और सरकार कार्य को लोगो को बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन शो कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव करेंगे।

इस दौरान मंत्री नीतिन नवीन ने विपक्ष पर भी हमला बोला और छपरा गोली कांड पर कहा कि 2005 से पहले की स्थिति एक बार फिर बिहार में लाना चाहते हैं। एनडीए ऐसा किसी भी हाल में नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में दबंगई कर बूथ लूट लिया जाता था वही कोशिश एक बार फिर की गई। वहीं उन्होंने भोला यादव के मतदान केंद्रों पर जाने को लेकर कहा कि वे किस अधिकार से बूथ पर गए।

उनका वहां रोहिणी आचार्य के साथ जाने का मकसद ही बूथ लूट का था। राजद उम्मीदवारों के लिए लालू राबड़ी ने चुनाव प्रचार नहीं किया लेकिन अपनी बेटियों के लिए उन्होंने प्रचार किया। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के द्वारा कहे जाने पर कि एक दो दिनों में प्रधानमंत्री चेहरा की घोषणा कर दी जाएगी पर नीतिन नवीन ने कहा कि चार जून के बाद वे लोग अपने प्रधानमंत्री का चेहरा तय करेंगे।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

चुनाव प्रचार के लिए BJP करेगी DRONE SHOW

DRONE SHOW DRONE SHOW DRONE SHOW

DRONE SHOW

Share with family and friends: