39.3 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

BJP का दावा,उसकी गाड़ी पर नहीं निकला था आईटी अधिकारियों का काफिला

Ranchi- BJP का दावा- कांग्रेसी विधायक अनुप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह के बेरमों आवास पर छापेमारी करने गयी आईटी अधिकारियों की टीम भाजपा की गाड़ी पर सवार होकर नहीं निकला था. जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के आवास पर छापेमारी के बाद यह सफाई भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर आयी है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफीका हसन ने जिस गाड़ी पर सवार होकर यह काफिला छापेमारी करने निकली थी, उसका इस मामले में बयान आ चुका है, भाजपा के अनुसार चालक ने कहा है

कि आईटी अधिकारियों को यह गाड़ी देने के पहले यह गाड़ी भाजपा के किसी नेता किराये पर दी गयी थी,

उसी समय गाड़ी पर भाजपा का स्टीकर लगाया गया था,

लेकिन छापेमारी करने जाने के पहले उस स्टीकर को कबाड़ा नहीं जा सका,

जिसके कारण यह गलतफहमी पैदा हो गयी.

आईटी रेड में भाजपा की गाड़ी का इस्तेमाल करने के आरोप से BJP कार्यकर्ता आहत

मिस फीका हसन ने कहा है कि आईटी रेड में भाजपा की गाड़ी का इस्तेमाल का आरोप बिल्कूल गलत है,

गाड़ी के ड्राइवर ने स्पष्ट कर दिया है

उसका बीजेपी या किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है,

इस आरोप से भाजपा के कार्यकर्ता आहत है.

जिस तरह से आप आरोप लगाये जा रहे हैं उसे भाजपा कतई बर्दास्त नहीं करेगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles