Bokaro : गाँधी जयंती के मौके पर इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड (ESL) ने हाफ मैराथन दौड़ आयोजित किया दौड़ के माध्यम से स्वछता का संदेश दिया गया। आयोजित मैराथन में बोकारो के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मौके पर इलेक्ट्रो स्टील के सीईओ आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि जिंदगी के लिए स्वछता होना जरुरी है।
Bokaro : सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है इलेक्ट्रो स्टील
इलेक्ट्रो स्टील हमेशा सामाजिक गतिविधियों में आगे रहा है। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दे रहे है। वहीं चास एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गाँधी जी ने स्वछता को लेकर संदेश दिया था, जिनके जयंती पर हम इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है। इस अभियान को जारी रखने के लिए सबकी सहभागिता जरुरी है।