Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

झारखंड पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है, जो झारखंड सशस्त्र पुलिस द्वितीय बटालियन में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैसे हुई घटनाः जान के अनुसार जवान शिवपूजन रजवार ने गुरुवार देर रात अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली।...

मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी छठ घाटों की तैयारियों का किया निरीक्षण

मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी छठ घाटों की तैयारियों का किया निरीक्षण मधेपुरा : जिले में आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी ज़ोरों पर है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में करीब 40 छठ घाटों पर नगर परिषद द्वारा तेज़ी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बुधवार को नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मुख्य छठ घाटों में काली मंदिर...

Breaking News : तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी बनेंगे महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री, अशोक गहलोत का ऐलान

Breaking News : तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री ,मुकेश सहनी बनेंगे महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री, अशोक गहलोत का ऐलान पटना :   बिहार विधानसभा में महागठबंधन के अंदर सीएम फेस पर जारी सस्पेंश खत्म होता दिख रहा है। इसको लेकर अशोक गहलोत ने ऐलान किया है और कहा है कि तजेस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ा जायेगा। वहीं मुकेश शहनी उपमुख्यमंत्री के रूप में होंगे। ये भी पढ़े :  महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू  

Bokaro : मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ घोटाला, एक ही खाते का इस्तेमाल 95 बार और…

Bokaro : बोकारो में मंईयां सम्मान योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जहां योजना का वेबसाइट को भेदकर 11 हजार 200 डुप्लीकेट आवेदन डाल दिया गया है साथ ही एक और खुलासा-94 बार एक ही बैंक खाता नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से किया गया आवेदन। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर शुरू किए गए भौतिक सत्यापन में प्रकाश में आया मामला।

राज्य के पलामू एवं बिहार के किसनगंज स्थित कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) से किया गया सभी आवेदन। जिले में योजना के तहत कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन मिले, पुनः भौतिक सत्यापन का दिया गया निर्देश बताते चले कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के भौतिक सत्यापन में एक और मामला चौंकाने वाला सामने आया है।

Bokaro : 49 बार चंदनकियारी, 20 बार कसमार से आवेदन

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों (49 बार चंदनकियारी, 20 बार कसमार, 12 बार बेरमो, 07 बार गोमिया, 02 -02 बार चास/नावाडीह एवं 1-1 बार चास नगर निगम/चंद्रपुरा प्रखंड ) से कुल 94 बार आवेदन किया गया है।

ewuy 22Scope News

जांच क्रम में यह पता चला है कि बैंक खाता इंडसइंड बैंक से संबंधित है। यह सभी आवेदन राज्य के पलामू जिले एवं बिहार राज्य के किसनगंज स्थित सीएससी संचालक द्वारा किया गया है। कुल तीन कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा इन आवेदनों को अलग-अलग नाम से किया गया है।

एक महिला के खाते में इस्तेमाल 95 बार हुआ

सत्यापन क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि पश्चिम बंंगाल की रहने वाली खाता धारक सुफनी खातुन के खाते का इस्तेमाल कुल 95 बार अलग-अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है। इस दौरान दर्ज राशन कार्ड का संख्या भी फर्जी अंकित है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के क्रम में इसकी पुष्टी की है। वहीं, सभी नामों के उप नाम में मुर्मू, हांसदा, मंडल शब्द जोड़ा गया है।

31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई बार आवेदन किया गया है। उपायुक्त ने खाता धारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। स्वीकृति के क्रम में कई आवेदनों को बीडीओ/सीओ स्तर से स्वीकृत भी किया गया है। लेकिन, उपायुक्त के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा द्वारा एक से ज्यादा बार इंट्री एक ही खाता का संविक्षा के बाद राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति पर रोक लगाएं जाने के कारण राशि का हस्तांतरण खातों में नहीं किया गया।

11,200 डुप्लीकेट आवेदन मिले है

उधर, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) सत्यापन क्रम में जिले में ऐसे कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका पुनः एक बार आंगनबाड़ी कर्मियों से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिसके बाद संबंधितों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी हो कि, बुधवार को भी सत्यापन के क्रम में 94 बार एक ही बैंक खाता नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से आवेदन करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके खाता धारक का नाम यूसुफ है, पता-पतागोड़ा, बड़ाखांती, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल था।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट–

Related Posts

इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, मात्र तीन दिनों में...

Bokaro: जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र से चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी की गुत्थी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है।...

Mantosh Soren Death Case Bokaro News: पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन की...

बोकारो के पूर्व मुखिया और भाजपा नेता मंतोष सोरेन की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। जांच मजिस्ट्रेट...

Bokaro: स्टील प्लांट में हादसा, इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर...

Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel