Breaking : CM का आदेश, ईद और रामनवमी के दिन नहीं होगी शिक्षकों की ट्रेनिंग

Breaking : CM का आदेश, ईद और रामनवमी के दिन नहीं होगी शिक्षकों की ट्रेनिंग

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा आदेश दिया है। ईद और रामनवमी के दिन शिक्षकों की ट्रेनिंग नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने अवकाश का आदेश जारी किया है। इस आदेश से ट्रेनिंग शिक्षकों में खुशी देखने को मिल रही है।

बता दें कि एक दिन पहले ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ट्रेनिक शिक्षकों की छुट्टी रद्द किया था। सीएम नीतीश कुमार आजकल केके पाठक से कुछ ज्यादा ही नाराज चल रहे हैं। नाराज होना लाजमी भी है। पाठक सीएम नीतीश की हर बात को दरकिनार करके अपना आदेश दे रहे हैं।

22Scope News

लोकसभा चुनाव के दौरान चिकित्सा कर्मियों का अवकाश रद्द रहेगी

इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान चिकित्सा कर्मियों का अवकाश रद्द रहेगी। 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरण में एक जून को चुनाव समाप्त होगा। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 

यह भी पढ़े : जल-जीवन-हरियाली का मतलब है जल और हरियाली है तभी सभी का जीवन सुरक्षित है – नीतीश कुमार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: