Friday, July 18, 2025

Related Posts

हत्या मामले में खुलासा, जीजा और भांजा गिरफ्तार

[iprd_ads count="2"]

मोतिहारी : मोतीहारी के पीपरा थाना के बेदिबन मधुबन में एक व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या किया था। इस मामले को पुलिस ने खुलासा किया। मृतक के जीजा और भांजे ने साजिश रचकर अपने मामा की हत्या की हैं। व्यापारी में पार्टनशिप के दौरान गड़बड़ी करने के बाद हत्या कर दी गई थी। एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी के साथ लेन देन और पार्टनरशिप में गड़बड़ी को लेकर मृतक रामायण शाह के बहनोई और भांजा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर साजिश रचा और बाजार जाने के दौरान रामायण शाह की हत्या कर दी। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़े : UP के अखिलेश पुलिस की वर्दी का धौंस दिखाने के जुर्म में गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सोहराब आलम की रिपोर्ट