Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

चिराग की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

[iprd_ads count="2"]

दिल्ली : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की गई है। पहले उन्हें एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे अब उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा देगी। भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है। मुख्य तौर पर गृह मंत्रालय की ओर से एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड और जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाती है। इसके अलावा एक एसपीजी सिक्योरिटी होती है, जो सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को मिली है। एसपीजी एक अलग फोर्स की तरह है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को कवर करती है।

चिराग की ऐसी रहेगी सुरक्षा

जेड श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे। इसके अलावा छह राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में दो कमांडो और तीन ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े : चिराग ने पिता रामविलास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- हर पल खलती है उनकी कमी

यह भी देखें :