सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से किया संवाद, समाज सुधार में किए गए कार्य को किया साझा

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान के तहत बुधवार को अपनी यात्रा की शुरुआत मोतिहारी के गांधी मैदान से की. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के जीविका दीदियों से संवाद किया. जीविका दीदियों ने समाज सुधार में किए गए अपने कार्य और अनुभव को मंच से साझा किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूह को करोड़ों रुपये का चेक दिया. बता दें कि राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने समाज सुधार यात्रा की शुरुआत की है.

कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई थी. कुर्सियां एक पंक्ति में कुछ दूरी पर लगाये गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने आईं जीविका दीदियों को मॉस्क दिया गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आईं जीविका दीदियां काफी उत्साहित थी. जीविका दीदियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को वे लोग घर-घर तक पहुंचायेगी. नशामुक्ति अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात जीविका दीदियों ने कही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक कई यात्राएं कर चुके हैं. वर्ष 2005 में न्याय यात्रा से उन्होंने शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक एक दर्जन यात्राएं की है. राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार से अपने 13वें यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से की.

रिपोर्ट : ब्रजेश झा

Also Read 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 11 =