रांची: झारखंड में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा भाजपा ज्वाइन कर लिया है।
भाजपा के राज्य अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गीता कोड़ा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान विपक्षी दल के नेता अमर बावरी, ढुल्लू महतो भी मौके पर मौजूद थे।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने कहा जिस तरह से कांग्रेस ने देश को गर्त में डाला है वह काफी दुखदाई है।
एक तरफ कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है तो दूसरी तरफ वह या बोलती है कि वह सबको साथ लेकर चल रही है यह दोहरा मापदंड कांग्रेस को बर्बाद कर रहा है।
मैं अपनी इस नई पारी की शुरुआत के लिए भाजपा के तमाम सीनियर लीडरों का अभिनंदन करती हूं और धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया