डुमरी का ताज बेबी देवी के सर

रांचीः डुमरी उपचुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. डुमरी का ताज बेबी देवी के सर पर सज चुका है. मतगणना स्थल पर जेएमएम कार्यकर्ता के बीच जश्न का महौल है. लगभग 17वें राउंड के काउंटींग के दौरान बेबी देवी मतगणना स्थल पर पहुंची थी और उन्होने अपनी जीत का दावा किया था. इस दौरान उन्होने मीडीया से कहा था कि वह अपने दिवंतग पति स्व. जगन्नाथ महतो के सपनो का डुमरी बनाएंगी. आखिरी राउंड के बाद जो परिणाम जारी हुए है, उसके अनुसार बेबी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू की यशोदा देवी को 17100 वोटो से हराया है. बेबी देवी की जीत के बाद उनको बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. राज्य के मुख्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जीत पर बधाई दी है. वहीं कांग्रेस बेबी देवी के इस जीत को 2024 का ट्रेलर बताया है.राजनीति जानकार इस बात की आसार जता चुके थे कि डुमरी में बेबी देवी की जीत होगी. बेबी देवी का यह जीत जगन्नाथ महतो के कार्यकाल में किए गए कामों और उनेक नहीं रहने के कारण सिमपेथी वोट के कारण यह जीत बेबी देवी को मिली है.

 

 

 

 

Share with family and friends: