‘भाजपा हराओ-बिहार बचाओ, उन्माद, उत्पात फैलाने वाली सामंती शक्तियों को परास्त करो’

'भाजपा हराओ-बिहार बचाओ, उन्माद, उत्पात फैलाने वाली सामंती शक्तियों को परास्त करो'

आरा : बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आज इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव ने पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया। इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले तरारी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी कॉ राजू यादव ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का खैरा बाजार स्थित मूर्ति, पीरो में लोहिया जी के मूर्ति और सामाजिक बदलाव के नायक व सहार विधानसभा के पूर्व विधायक कॉ रामनरेश राम के सहार में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

नामांकन के बाद पीरो के राजकीय उच्च विद्यालय में एक विशाल चुनावी जनसभा हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में गरीब , किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान, महिला, बुद्धिजीवी और व्यवसायियों जनसैलाब उमड़ा। सभी लोग एक स्वर में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार राजू यादव को विजयी बनाओ का नारा लगा रहे थे। सभा में भाकपा-माले, राजद और कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल के राज्य और जिला स्तरीय नेता शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से स्वदेश भट्टाचार्य, जवाहरलाल सिंह, सांसद सुदामा प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, लालदास राय, मनोज मंज़िल, शिवप्रकाश रंजन, अजित कुशवाहा, राहुल तिवारी, रामबाबू पासवान, मनोज सिंह, बीरबल यादव, ओम प्रकाश बिंद, उत्तम प्रसाद गुप्ता, इंदु सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, भाई दिनेश, अरुण यादव, अनवर आलम, आशा देवी, लाल बिहारी सिंह, भीम यादव, सलाम कुरैशी, राजनाथ पासवान,
लाल बाबू यादव और चंद्रदीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ने किया।

सभा के मुख्यवक्ता पूर्व सासंद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह ऐसी जगह है जहां वोट देने का अधिकार नही था जबकि आपने अपनी जान गवां कर यह अधिकार प्राप्त किया है। यह धरती लोकतंत्र को खत्म करने वालों को परास्त करेगी। राजू यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि तरारी में हमारे लिए कोई चुनौती नही है यह केवल लला झंडा जीतेगी। तरारी में गरीबों की लड़ाई लाल झंडा ने लड़ी है। हम लोग जीतेंगे विधानसभा में जातीय जनगणना, मंहगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, किसानों की आय दुगुनी करने, उन्माद-उत्पात की राजनीतिक पर रोक, दलित-गरीबों की आवास एवं खाधान्य योजना बंद करने की साजिश पर रोक, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों को लेकर जिला आरा के तरारी क्षेत्र के उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी जनता जनार्दन की तमाम समस्याओं को दूर करने की दिशा में मजबूती से आवाज उठाएंगे। तरारी हमारे लिए कोई नई नही है। मैं कोई यहां चुनाव लड़ने नही आएं है।

महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि इस चुनाव में एक जननेता को चुने की बारी है। राजू यादव के पिता जनता के सेवा में अपना जीवन बिता दिया लेकिन सामने जो उम्मीदवार हैं उनके पूरे परिवार का इतिहास आपराधिक है। सुदामा प्रसाद ने कहा कि आपने हमे लोकसभा में भेजा तो हमने आपके बुनियादी सवाल सहारा, स्मार्ट मीटर, बटाईदार कानून, आदि को लोकसभा में उठाया। यही भाकपा माले है। तरारी की जनता पैसा ले कर नही पैसा दे कर अपने नेता को वोट देती है।

यह भी देखें :

नेताओं ने कहा कि ये तरारी है यहां की जनता उन्मादी उत्पति व सामंती ताकतों से लड़ना जानती है उन्हें धूल चटाई भी है। शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि आज इस नामांकन सभा मे उमड़ी भीड़ और नौजवानों में जो जोश जिसमे राजू यादव जिंदाबाद के नारा लगा दिखा यही फाइल हो गया कि राजू यादव जीत रहें हैं। ये नौजवान भाजपा के अग्निवीर के खिलाफ है और राजू यादव इसके खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है। राजद नेता आदिब रिजीवी ने कहा कि तरारी में जब हम सब माले, राजद, कांग्रेस, वीआईपी, सहित जब अभी पार्टी एक हो गए हैं तो अब सवाल ही नही उठता है कि कोई यहां जीत सकता है। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में उतर प्रदेश से कुछ लोग आएंगे और आपको हिन्दू खतरे में है आदि बाते आपके सामने बोलेंगे मैं कहूंगा आपको पूछना है देश के गरीब खतरे में है आप क्या कर रहें हैं।

अजित कुशवाहा ने कहा कि एक तर नेता खड़ा है तो दूसरे तरफ किसी का बेटा खड़ा है और यह जनता का बेटा है। यह छात्र जीवन से ही जनता के लिए लड़ा है। अरुण यादव ने कहा कि एक होकर राजू यादव को एक – एक वोट जितावे के बा हमनी के इंडिया गठबंधन के नेता के हाथ मजबूत करे के बा। बीरबल यादव ने कहा कि आने 13 नवंबर को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का काम करवाएंगे।

यह भी पढ़े : राजू यादव होंगे भाकपा माले के तरारी विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: