मुंगेर : नए साल मंगलमय हो। इस कारण हजारों की तादाद में भक्त देश के 52 शक्तिपीठों में से एक चंडिका स्थान में पहुंच रहे हैं। जहां मां चंडिका की पूजा अर्चना कर रहे हैं। ताकि उनका नए साल में हर मनोकामना पूर्ण हो।
देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान जहां मां सती का बायां नेत्र गिरा था। इस कारण वहां नेत्र की पूजा होती है। साल के पहले दिन नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त माता की दरबार पहुंच रहे हैं। मां के नेत्र पर जल अर्पित करने के लिए जिले के कोने-कोने के अलावा जिले के बाहर के भी लोग पहुंच रहे हैं।
शक्तिपीठ के प्रधान पुजारी नंदन बाबा ने बताया कि नए साल के आगमन में शक्तिपीठ में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। शक्तिपीठ में 75 किलो शुद्ध घी के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया है। भक्तों के लगातार पहुंचने का सिलसिला जारी है। भक्तों का नए साल में कुछ अच्छा हो जाए इसके लिए मां से मन्नत भी भक्त मांग रहे है। वहीं भक्तों ने बताया कि उनका और उनके साथ सभी का नए साल अच्छे से बीते जिसको लेकर वे आज मां चंडी के दरबार पहुंचे हैं।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट