Dhanbad Crime : धनबाद में दिनो दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन अपराधी लगातार बेफिक्र होकर चोरी, डकैती, मर्डर, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। इसी बीच कल आधी रात में दुकान का शटर तोड़कर अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान से लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।
ये भी पढे़ं- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर स्वदेश लौटेंगे झारखण्ड के 50 कामगार…
Dhanbad Crime : 15 से 20 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पूरी घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में स्थित न्यू अशोक ज्वेलर्स की बताई जा रही है जहां बीती रात अपराधियों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना करीब देर रात लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है। हालांकि चोरी कर भाग रहे चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है।
ये भी पढे़ं-Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, ईडी को…
फुटेज में दिख रहा है कि करीब 15 से 20 अपराधी दुकान के अंदर घुस रहे हैं और दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। भुक्तभोगी को सुबह घटना की सूचना मिली जिसके बाद इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को लिखित तौर पर दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई और सीसीटीवी के आधार पर चोरों पहचान कर रही है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—
Highlights