Dhanbad: साइबर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चिरकुंडा थाना थाना क्षेत्र के निचे बाजार दास टोला में एकत्रित हो कर ठगी की योजना बना रहे चार साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
Dhanbad: चार साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार
धनबाद साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस अधिक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधी सचिन रविदास, रंजीत रविदास, आनन्द रविदास और अंकित रविदास को पकड़ा।
Dhanbad: आठ मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद
पकड़े गये चारों अपराधी सुट एडमिन ऐप के माध्यम से लोगों को बैंक अधिकारी बन कर ठगी करते थे। पकड़े गये युवकों द्वारा 137418 (एक लाख सैतिस हजार चार सौ अठारह) रुपये की ठगी की गयी है। पकड़े गये अपराधियों के पास से आठ मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड एवं एक टैब बरामद किया गया है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights