धनकुबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश, आवास से मिले 23 प्लॉटों के कागजात और कई बैंक के खाते

विशेष निगरानी यूनिट के डीएसपी राकेश कुमार ने दी जानकारी

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के मोतिहारी स्थित आवास पर विशेष निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करोड़ों की सम्पत्ति के कागजात मिले हैं. लगभग दो दर्जन जमीन के प्लॉट के कागजत मिले हैं. जो उनके परिवार के नाम पर है. तलाशी के दौरान कई बीमा और एफडी के कागज मिला है. साथ ही विभिन्न बैंकों के पासबुक बरामद हुए हैं, लेकिन मोतिहारी में हुई छापेमारी में नगद रुपया बरामद नहीं हुआ है.

छह बीमा के मिले कागजात- डीएसपी

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे विशेष निगरानी यूनिट के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के मोतिहारी स्थित भाड़े के आवास में तलाशी के दौरान लगभग करोडों की सम्पति के कागजात मिले हैं. उन्होंने बताया कि 23 जमीन के कागज के अलावा छह बीमा के कागजात मिले हैं. राकेश कुमार के अनुसार सात एफडी के कागज के अलावा कई बैंकों के पासबुक बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद कागजातों में किए गए निवेश को अभी जोड़ा नहीं गया है. अन्य जगहों पर हुई छापेमारी में बरामद सम्पति को मिलाकर जोड़ा जाएगा, तब जाकर सही आंकलन किया जा सकता है.

उत्पाद अधीक्षक अविनाश पर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन का है आरोप

बताया जाता है कि बीते 7 नवंबर 2021 को मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अविनाश प्रकाश पर आय से अधिक संपत्ति को अर्जित करने का आरोप है. उनपर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन करने काभी आरोप है. विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद विजलेंस के टीम ने बुधवार को अविनाश प्रकाश के पटना, मोतिहारी और खगड़िया स्थित ठिकाने पर एक साथ छापा मारा था. उत्पाद अधीक्षक के मोतिहारी स्थित भाड़े के मकान और उनके कार्यालय पर निगरानी की टीम ने सात घंटे तक तलाशी लिया. जिस दौरान करोड़ों के निवेश का कागजात बरामद हुए हैं.

रिपोर्ट: बृजेश झा

धनबल के साम्राज्य का जनबल करेगा नाश, इस प्रत्याशी के नाम आने से मची खलबली

आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के आवास पर छापेमारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =