आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित डायमंड इन होटल के पास बर्थडे पार्टी में हुए विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के महादेव रोड निवासी सिद्धनाथ चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है।
उधर, घटना की सूचना मिलते हैं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग आकर्षित हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोग को एवं पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। इसको लेकर सदर अस्पताल में लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं सूचना पाकर एएसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
यह भी देखें :
पंखे से लटका महिला अमीन का शव बरामद
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता गली नंबर एक में पंखे से लटका एक महिला अमीन का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, मृतका झारखंड के धनबाद जिला के ज्वारा पोखर थाना क्षेत्र ओवेरवान कॉलोनी क्यूआरटी एनएच-7 जीतपुर निवासी विनोद कुमार यादव की 25 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी है। वह पेशे से अमीन थी एवं वर्तमान में वह कोईलवर प्रखंड के कोईलवर अंचल कार्यालय में बीते वर्ष जुलाई माह ने मानदेय पर अमीन के पद पर ज्वाइन की थी। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग है। हालांकि अभी कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़े : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट