ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएसपी की गजब की रणनीति

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएसपी की गजब की रणनीति

धनबादः धनबाद की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने यातायात विभाग के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें-खेलते हुए बच्चे का अपहरण, ग्रामीणों ने थाना घेरा

इस दौरान ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने की रणनीति बनाई गई।

व्यस्तम जगहों पर चिन्हित किया गया

शहर में जाम की समस्या पर गहराई से विचार करते हुए व्यस्ततम इलाके बैंकमोड़, पुराना बाजार, गयापुल, पूजा टॉकीज चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हीरापुर, बिग बाजर, स्टेशन रोड, मेमको मोड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें-और हो गया मंत्रिमंडल का विस्तार, बसंत सोरेन को मिला ये विभाग ! 

जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर व आरामदायक बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक ने आम लोगों से भी सहयोग एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।

Share with family and friends: