रांची: ईडी ने 03.01.2024 को झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार राज्यों में स्थित 12 परिसरों पर पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया था।
अवैध पत्थर खनन मामले में में ईडी की यह तलाशी अभियान चलाया गया था। इस को लेक ईडी की ओर से आधिकारिक बायान एक्स पर जारी किया है।
ईडी के इस अभियान के दौरान अभिषेक प्रसाद “पिंटू” (झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार), राम निवास यादव (साहिबगंज जिले के डीसी) और राजेंद्र दुबे (साहिबगंज के डीएसपी) के आवास तलाशी ली गई थी।
ईडी के इस अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज/रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरण और रुपये की नकदी बरामद हुई। साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये।