24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं

गोपालगंज : गोपालगंज में अपहृत एक साल के मासूम बच्चे का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गोपालगंज पुलिस बच्चे का सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि घटना बीते शुक्रवार को मीरगंज थाना के बरईपट्टी गांव की है। अपहृत बच्चे का नाम ऋषभ कुमार है। यह मीरगंज थाना के बरईपट्टी निवासी बबलू सिंह का पुत्र है।

पीड़ित परिजनों के मुताबिक, एक वर्षीय ऋषभ अपने घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के सामने खेल रहे मासूम बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गए। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 की टीम को दी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस टीम ना तो मौके पर पहुंची और ना ही उसके द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई की गई।

यह भी देखें :

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-531 रोड जाम कर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने 24 घंटे में बच्चे को बरामदगी के आश्वासन पर जाम को हटवाया। लेकिन अभी तक बच्चे की सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। वहीं इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हो सकता है कि बच्चे का अपहरण आपसी रंजिश में किया गया हो पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। बच्चे की बरामदगी को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : बिहार पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम, कैलिफोर्नियम की जांच शुरू

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
529,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

Giridih : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी खेल,...

Giridih : गिरिडीह जिला के पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार में रविवार देर रात चंद डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प...