Giridih: बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी पर काफी समय से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का शोषण करने का आरोप लगाकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने 24 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत की है। इसी क्रम में बुधवार को झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और शहर के टावर चौक पर कंपनी का पुतला दहन किया।
Highlights
Giridih: आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया प्रदर्शन
इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मी झण्डा मैदान से रैली निकालकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचे थे। इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मी व जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने बालाजी व शिवा कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर जेएलकेएम के नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी सहित अन्य लोगों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव को पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी।
Giridih: इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मी अपने मासिक मानदेय, ईपीएफ में गड़बड़ी समेत अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में जेएलकेएम की अगुवाई 18 व 22 जनवरी को उपायुक्त, सिविल सर्जन, सदर एसडीएम को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आउटसोर्सिंग कर्मियों के द्वारा 24 मार्च से लगातार कार्य अवधि के दौरान काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Giridih: अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि अगर कंपनी के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाती है तो रामनवमी के बाद आगामी 7 अप्रैल से तमाम आउटसोर्सिंग कर्मी सदर अस्पताल अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान जेएलकेएम के कई नेता और काफी संख्या में आउटसोर्सिंग कर्मी शामिल थे।
नमन नवनीत की रिपोर्ट