ऊपर चले सोने, नीचे हो गई चोरी……

ऊपर चले सोने, नीचे हो गई चोरी......

Bokaro- बोकारो में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाए नहीं लग रहा हैं। चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। ताजा घटना बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र भारत एकता सोसायटी में बीती रात घटी, जहां चोरों ने बलिगांव सदन हाउस नंबर 135/B को निशाना बनाया है।

ये भी पढे़ं-बड़ा तालाब से मिला युवक की डेड बॉडी……

गहने समेत 20 हजार रुपए की चोरी

जानकारी के अनुसार मकान मालिक बीरेंद्र कुमार गर्मी के कारण वे छत पर सोने चले गए थे तभी चोरों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी के कई गहने तथा 20 हजार रुपए चुरा लिए। जिसके बाद भुक्तभोगी ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढे़ं-आखिरकार बागी हो ही गए लोबिन…..

इस मामले में सेक्टर 12 के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि चोरी का मामला सामने आया है। आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बीरेंद्र कुमार के घर से गहने, नगद 20 हजार रुपए की चोरी हुई हैं। शीघ्र ही पुलिस घटना से जुड़े चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।

Share with family and friends: