सरकारी और प्राइवेट स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे

रांची: स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे – झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे, जो कि बढ़ती गर्मी के कारण है। इस संबंध में, झारखंड के शिक्षा सचिव रवि कुमार ने 14 जून को एक आदेश जारी किया है.

उन्होंने आदेश में बताया है कि इस अवधि में सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के सभी कक्षाएं KG से 8 तक 17 जून, 2023 तक बंद रहेंगी.

स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे

कक्षा 9 से 12 तक 15 जून, 2023 से पूर्व की भांति संचालित होंगी। इस आदेश का प्रभाव तत्काल से होगा। इस अवधि में होने वाले छात्रों की शिक्षा के नुकसान की पूर्ति के बारे में अलग से निर्णय लिया जाएगा.

पहले से ही, सचिव ने सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) निजी विद्यालयों को 14 जून, 2023 तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।

Share with family and friends: