Hazaribagh Traffic Police Strict Action : शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आज हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया। बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के चल रहे सैकड़ों ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई में 100 से अधिक वाहनों को पकड़ा गया, जिन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम में खड़ा किया गया है। इन वाहनों के चालकों से जरूरी कागजात मांगे गए हैं और कागज न दिखाने की स्थिति में भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
Hazaribagh Traffic Police Strict Action : दर्जनों ई-रिक्शा और ऑटो बिना किसी वैध दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ रहे
ट्रैफिक थाना प्रभारी सरवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से शहरवासियों की शिकायतें मिल रही थीं कि दर्जनों ई-रिक्शा और ऑटो बिना किसी वैध दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : रात के अंधेरे में घर में घुसकर लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम…
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही शहर में 30-40% से अधिक विजिबिलिटी वाले ब्लैक पन्नी लगे चारपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई और उन्हें भी जुर्माना किया गया है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अब गलियों से नहीं हटेंगे Street Dogs, बनेगा नेशनल पॉलिसी
Hazaribagh Traffic Police Strict Action : ड्रेस कोड में ऑटो चलाएं चालक
सरवन कुमार ने सभी ऑटो चालकों को निर्देश दिया है कि वे अब रांची की तर्ज पर ड्रेस कोड में ऑटो चलाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आने वाले दिनों में यदि कोई ऑटो या ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन, नंबर प्लेट या जरूरी दस्तावेजों के पकड़ा गया, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन अब पूरी तरह सख्त रुख अपना चुका है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Ranchi : वज्रपात का कहर, चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत…
Garhwa Breaking : रमकंडा ब्लॉक के कर्मचारी को 12 हजार रिश्वत लेते ACB ने धर दबोचा
Palamu : शराब के नशे में मुखिया के बेटे ने छीनी जिंदगी: भाई की मौत, बहन जिंदगी और मौत के बीच…
Ramgarh Breaking : कुजू में तालाब से कार समेत शव मिलने से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस…
Highlights