पटना: बिहार में डीजीपी का पदभार ग्रहण करते ही विनय कुमार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर डीजीपी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर एक नया फरमान जारी किया है। डीजीपी ने एक बार फिर सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है और वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द लिखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
डीजीपी ने अपने पत्र में लिखा है कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वाहनों पर प्रेस और पुलिस लिखा होता है लेकिन वाहन पर कोई आधिकारिक व्यक्ति सवार नहीं होते हैं। ऐसे में वाहनों पर प्रेस और पुलिस लिख कर आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध एवं असामाजिक कार्य के लिए उपयोग की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश एवं अपराध नियंत्रण के लिए प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की सूक्ष्मता से जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में School में बच गई दर्जनों बच्चों की जान, ये है मामला…
Press and Police Press and Police
Press and Police
Highlights
















