पटना: बिहार (Bihar) में नए उद्योग के लिए राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत है। देश के विभिन्न राज्यों में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उन्हें बिहार में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल और राज्य सरकार की तरफ से हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दे कर राज्य में उद्योग के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में Bihar के उद्योग विभाग की तरफ से मुंबई में वस्त्र, सॉफ्ट टॉय निर्माण और वस्त्र सहायक सामग्री क्षेत्र के प्रमुख निवेशक के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने की।
Highlights
बैठक का उद्देश्य Bihar में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को प्रस्तुत करना एवं राज्य में निवेश आकर्षित करना था। बैठक एक दौरान उद्योग विभाग की सचिव ने बिहार में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु उपलब्ध अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बिहार को एक उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मजबूत आधारभूत संरचना एवं वित्तीय सहायता पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें – प्रगति यात्रा में CM ने किया था वादा, महीने भर में हुआ पूरा…
निवेशकों ने Bihar की औद्योगिक विकास में दिखाई दिलचस्पी
बैठक में बिहार सरकार की टेक्सटाइल सेक्टर नीति पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें उद्योगों को विभिन्न प्रोत्साहन एवं सुविधाएं प्रदान करने की विस्तृत जानकारी दी गई। इस नीति का उद्देश्य राज्य में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देना और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है। निवेशकों ने बिहार के औद्योगिक विकास में गहरी रुचि व्यक्त की और राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया।
बैठक में उनकी भविष्य की निवेश रणनीतियों एवं बिहार सरकार के साथ संभावित साझेदारी पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई, जिसमें बिहार सरकार के प्रतिनिधिमंडल एवं मुंबई स्थित निवेशकों ने राज्य में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लेकर आशावाद व्यक्त किया। उद्योग विभाग, बिहार, राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सतत प्रयासरत है एवं निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में एक और बड़ा बदलाव, बदल दिया सभी…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट