IPL 2024: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने SRH को दिया 208 रनों का लक्ष्य

IPL 2024

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल के इस सीजन के तीसरा मैच खेला जा रहा है। केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में  सात विकेट खोकर 208 रन बनाये हैं और एसआरएच के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

IPL 2024: केकेआर और एसआरएच के बीच मुकाबला जारी

केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 54, रमनदीप सिंह ने 35 और रिंकू सिंह ने 23 रन बनाये। वहीं एसआरएच की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा मयंक मारकंडे को दो और पैट कमिंस को एक सफलता मिली।

इससे पहले आज ही चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चार विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाये है। इस लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने चार गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Share with family and friends: