IPL-2024 : किंग कोहली पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने लगाया जीत का ‘चौका’

IPL-2024 : किंग कोहली पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने लगाया जीत का 'चौका'

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। कल यानी शनिवार को जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 19वां मैच खेला गया। कल के मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। कल के मैच में बैंगलोर की तरफ से किंग विराट कोहली ने शतक बनाया तो राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शतक लगाकर अपनी टीम को लगातार चौथी जीत दिला दी।

बता दें कि टॉस हारने के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के दोनों ओपनर विराट कोहली (नाबाद 113 रन, 72 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (44 रन, 33 गेंद, दो चौके, दो छक्के) ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। टीम कोहली के शानदार शतक के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल करियर में आठवां शतक जमाया। अभी तक के आईपीएल के मैच किसी टीम की ओर से पहला शतक लगा।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इस आईपीएल में शुरू से ही फ्लॉप चल रहे बाएं हाथ के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद ओपनर जोस बटलर (नाबाद 100 रन, 58 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) और कप्तान संजू सैमसन (69 रन, 42 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। राजस्थान की ओर से बटलर ने शानदार नाबाद शतक लगाया और कोहली के शतक को बेकार साबित कर दिया। अंक तालिका में लगातार चार मैच जीतकर राजस्थान टॉप पर बनी हुई है। जबकि बैंगलोर की टीम चार मैच हारकर आठवें नंबर पर है। कल के मैच में जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

यह भी पढ़े : IPL-2024 : बड़े स्कोर के बाद घर में हारे टाइटंस

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: