दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग-2025 (IPL) का 18वां सीजन का रंगारंग उद्घाटन 22 मार्च हो चुका है। कल यानी 16 अप्रैल को 18वां सीजन का 32वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। कल के मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। कल का मैच अभी तक का पहला सुपर ओवर मैच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम ने बाजी मार ली और इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर-1 बनी हुआ है। वहीं राजस्थान सात मैच में पांच मैच हारकर अंक तालिका में आठवें नंबर पर पहुंच चुकी है।
Highlights
शुरुआती झटकों के बाद दिल्ली ने 20 ओवर में बनाए 188 रन
टॉस हारने के बाद कल के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9) और अभिषेक पोरेल (49 रन, 37 गेंद, पांच चौके, एक छक्के) ने पारी की शुरुआत की। टीम को 34 के स्कोर पर दोहरा झटका लगा। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (38 रन, 32 गेंद, दो चौके, दो छक्के), ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 34 रन, 18 गेंद, दो चौके, दो छक्के) और कप्तान अक्षर पटेल (34 रन, 14 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।
यह भी देखें :
सुपर ओवर में हार गई राजस्थान रॉयल्स, मिचेल स्टार्क बने ‘मैन ऑफ द मैच’
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी यशस्वी जायसवाल (51 रन, 37 गेंद, तीन चौके, चार छक्के) और विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन (रिटायर्ड हर्ट 31 रन, 19 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) ने तेज और धुंआधार शुरुआत की। इसके बाद नितिश राणा (51 रन, 28 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और ध्रुव जुरेल (26 रन, 17 गेंद, दो छक्के) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को तो नहीं जीता पाए लेकिन स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर स्कोर को बराबर कर दिया। अभी तक का पहला सुवर ओवर मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी का मौका राजस्थान रॉयल्स को मिला। उन्होंने पूरे एक ओवर भी नहीं खेला और दो विकट गंवाकर रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार गेंद में ही 13 रन बना डाले और मैच अपने नाम किया। सुपर ओवर के मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।
यह भी पढ़े : IPL-2025 : छोटा स्कोर भी नहीं चेज कर पायी KKR, पंजाब की शानदार जीत