सम्मेद शिखरजी पर सरकार का फैसला जल्द: हफीजुल हसन
जैन समाज रांची में आज मौन जुलूस
RANCHI: सम्मेद शिखर – पारसनाथ को पर्यटक स्थल का दर्जा दिए जाने के विरोध में आज रांची में जैन समुदाय
के लोग मौन जुलूस निकालेंगे. दिगंबर जैन समाज की ओर से आज अपर आजार के दिगंबर जैन मंदिर के
पास से जुलूस निकलेगी और राजभवन तक जाएगी. और राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

सम्मेद शिखर – राज्यपाल ने पारसनाथ को तीर्थस्थल रहने देने के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
राज्यपाल रमेश बैस ने भी जैन धर्म के पवित्र स्थल सम्मेद शिखरजी को तीर्थस्थल ही रहने देने के संबंध
में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि यह मामला जैन समाज की
भावनाओं से जुड़ा हुआ है. इस विषय में पुर्नविचार करने की जरुरत है. फिलहाल पर्यावरण मंत्रालय
ने इस तीर्थ स्थल को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित कर इको सेंसेटिव जोन में रखा है.

सम्मेद शिखरजी पर जल्द फैसला आएगाः हफीजुल
झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने
जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि
राज्य सरकार जल्द ही इस मामले मेंअपना फैसला लेगी.
झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन
की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की थी.