जमुई : जमुई जिले में गुरुवार की सुबह चार बजे रजला गांव के समीप से झाझा पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो पर लदा 822 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में आदर्श थाना झाझा में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने सुबह आठ बजे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गईं। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान गिद्धौर थानाक्षेत्र के गंगरा गांव निवासी सुमित कुमार, समस्तीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के रहने वाले लालू कुमार और राजीव कुमार के रूप में हुई।
गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्व में भी शराब तस्करी करने की बात स्वीकार किया है – SDPO
आपको बता दें कि एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्व में भी शराब तस्करी करने की बात स्वीकार किया है। फिलहाल शराब तस्करी में जो अन्य लोग शामिल है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उसके लिए कार्रवाई की जा रही है। वहीं शराब की कुल कीमत करीबन आठ लाख रुपए बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों का खेल जारी, GRP की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights