Khagaria. सीएम नीतीश कुमार ने गोगरी अनुमंडल में नवनिर्मित 100 बेड वाले रेफरल अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
बताते चले कि बिहार के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गोगरी अनुमंडली बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिसिया व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सर्वप्रथम खगड़िया जिले के भगवान हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड के रास्ते पहुंचे, यहां मौजूद उनके पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वहीं हजारों की संख्याओं में मौजूद समर्थकों व स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम गोगरी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और नवनिर्मित गोगरी रेफरल अस्पताल का उद्घाटन किया। फिर पटना के लिए रवाना हो गये।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट