Gaya- डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा दूर्गास्थान में अपराधियों ने सातवीं कक्षा के छात्र आकाश कुमार को घर से बुलाकर गोली मार दी. गोली किस कारण मारी गई अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल छात्र को आनन-फानन में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि रामप्रवेश यादव का पुत्र उसे बुला कर ले गया था. गोली चलने के बाद लोगों ने आकाश को खून से लथपथ देखा. बच्चे के फर्द के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक