रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नए परिसर में वकीलों को पर्याप्त चैंबर नहीं दिए जाने से उनका आक्रोश बढ़ गया है.
हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने इसके लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
12 सितंबर को एसोसिएशन की जेनरल बॉडी की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.
जेनरल बॉडी में रखा जाएगा बैठक में लिए गए निर्णय
इस मामले पर शुक्रवार को एडवोकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.
बैठक में लिए गए निर्णयों को जेनरल बॉडी में रखा जाएगा और सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लिया जाएगा.
कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी,
तब तक वकील नए हाईकोर्ट परिसर में नहीं जाएंगे.
हाईकोर्ट के नए परिसर में मात्र 500 वकीलों के लिए चैंबर की व्यवस्था
एसोसिएशन का कहना है कि नए हाईकोर्ट परिसर में सरकार ने मात्र
500 वकीलों के लिए चैंबर की व्यवस्था की है. इसकी संख्या बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार
और हाईकोर्ट की बिल्डिंग कमेटी को कई बार पत्र लिखा गया,
लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. 500 चैंबर वकीलों के लिए पर्याप्त नहीं है.
सरकार ने नहीं लिया कोई निर्णय
उन्होंने कहा कि सरकार से कम से कम 1500 चैंबर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. सरकार की ओर से आश्वासन मिला था की संशोधित डीपीआर में इसकी व्यवस्था की जाएगी, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस कारण अब वकीलों के सामने आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास