लोकसभा चुनाव मतगणना Live : बिहार में 40 सीटों का आया रूझान, NDA 30, INDIA 8 पर आगे

लोकसभा चुनाव मतगणना Live : बिहार में 40 सीटों का आया रूझान, NDA 30, INDIA 8 पर आगे

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। कुल 542 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। साथ ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए रिजल्ट घोषित होंगे। चुनाव के रूझान आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले वैलेट पेपर की गिनती हुई। उसके ईवीएम की गिनती जारी है। कुल 543 सीट लोकसभा की है लेकिन सूरत सीट से बीजपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। देश में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी मतगणना स्थलों पर पुलिस बल की जबरदस्त व्यवस्था की गई है।

ताजा आंकड़े की बात करें तो बिहार में 40 सीटों की रूझान आ गया है। जिसमें बीजपी (11), जदयू (13), लोजपा (रामविलास) 5, हम (1), राजद (4), कांग्रेस (1) सीपीआई एक और सीपीआई (एमएल) दो सीट और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं ओवर ऑल बात करें तो एनडीए 290 तो इंडिया गठबंधन 230 के पार दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव मतगणना Live : बिहार में NDA 27 तो INDIA 7 सीट पर आगे

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: