सुपौल : बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने पीएचईडी मंत्री के साथ संयुक्त रूप से बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार और अवर निबंधन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के साथ-साथ अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संगीतज्ञ उमेश झा के नेतृत्व में बच्चियों ने स्वागत गान की प्रस्तुति की।
Highlights
CM ने जनवरी में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान कहा था कि वीरपुर में निबंधन कार्यालय की शुरुआत की जाएगी – DM
अपने संबोधन में डीएम कौशल कुमार ने कहा कि पहले दिन दो निबंधन हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनवरी में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान कहा था कि वीरपुर में निबंधन कार्यालय की शुरुआत की जाएगी। वहीं घोषणा के 16 दिनों के बाद विभागित स्वीकृति मिली। डीएम ने आगे कहा कि इसी महीने में केंद्रीय विद्यालय मैं नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
यह भी देखें :
निबंधन कार्यालय का खुलना वीरपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है – मंत्री नीरज कुमार सिंह
अपने संबोधन में मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि निबंधन कार्यालय का खुलना वीरपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
आगे कहा कि अब भीमनगर की बारी है जहां 30 बेड का अस्पताल भीमनगर में सात अप्रैल को पूरा किया जाएगा। वीरपुर पर्यटन स्थल बनेगा। फिजिकल मॉडलिंग सेंटर बनकर तैयार है, जो बड़ा काम हुआ है। एयरपोर्ट भी चालू होगा। इसके लिए जिले को 48 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। ललित ग्राम मे 70 एकड़ की खाली जमीन अधिग्रहित कर फैक्ट्री लगाने का काम प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
यह भी पढ़े : प्रतिभा सम्मान समारोह : प्रशासन ने छात्र और छात्राओं को किया सम्मानित
ओपी राजू की रिपोर्ट